Surprise Me!

मेडिकल छात्रा से मेरठ पुलिस ने की गंदी बात, वीडियो वायरल

2018-09-25 1 Dailymotion

police caught student in objectionalbele situation and beats her<br /><br />मेरठ। मेरठ पुलिस भले ही सुरक्षा के लाख दावें करे लेकिन पुलिस के कुछ सिपाही अपनी कुंठित मांसिकता से विभाग का नाम खराब कर रहे हैं। ताजा मामला मेरठ का है जहां पुलिसकर्मियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यूपी 100 की गाड़ी में एक मेडिकल स्टूडेंट को पीटा जा रहा है। साथ ही पुलिस कर्मी महिला सिपाहियों के सामने ही छात्रा से अश्लील बातें कर रहे हैं। इतनी ही नहीं पुलिस का सेल्फी प्रेम इस वारदात का गवाह बन गया है। यूपी 100 की गाड़ी चला रहे सिपाही ने अपनी ही करतूत का वीडियो बना डाला और वायरल कर दिया।

Buy Now on CodeCanyon