Surprise Me!

खाली कराया गया BHU हॉस्टल, बच्चों ने कहा- नक्सलियों जैसा व्यवहार कर रही पुलिस

2018-09-26 1 Dailymotion

varanasi BHU hostel vacated, student said Police treating us like Naxalites<br /><br />वाराणसी। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में मरीज के तीमारदार और डॉक्टरों की हाथापाई के बाद यहां के छात्रों ने कैम्पस में जमकर उत्पात मचाया था। इस अराजकता को कंट्रोल करने के लिए जहाँ पुलिस ने इस उपद्रवियों पर लाठियां भांजी थी वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर के 7 हॉस्टल को 24 घण्टे में खाली करने का आदेश यहां के छात्रों को सुनाया गया था। जिसके बाद आज करीब 2 घण्टे चले सर्च ऑपरेशन में वाराणसी के साथ ही गाजीपुर, चन्दौली और मिर्जापुर से फोर्स को बुलाया गया। वहीं स्पेशल कमांडो दस्ता और पीएसी की कई बटालियन यहां मुस्तैद दिखी। यही नहीं बनारस के जिलाधिकारी और एसएसपी पूरी फोर्स को लीड भी कर रहे थे।

Buy Now on CodeCanyon