Inspector arrested for taking bribes in Kannauj<br /><br />कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एंटी करप्शन की टीम ने गुरसहायगंज कोतवाली के दरोगा को 50 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दारोगा ने दहेज उत्पीड़न के मामले में एफआर लगाने के एवज में आरोपी पक्ष से एक लाख रुपये की मांग की थी। एंटी करप्शन टीम प्रभारी ने आरोपी दरोगा के खिलाफ सदर कोतवाल में मुकदमा दर्ज कराया है।<br /><br />गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधी नगर निवासी अर्सी बेगम ने दहेज उत्पीडन और जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए अपने पति मुदस्सिर और ससुर शकील हुसैन समेत पांच ससुरालीजनों के खिलाफ 24 अप्रैल को गुरसहायगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।