Surprise Me!

यूपी: बीजेपी सांसद की भतीजी को जिंदा जलाने की कोशिश, CCTV में कैद हुई घटना

2018-09-27 874 Dailymotion

tried to burn niece of bjp mp ramshankar katheria in agra<br /><br />आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में भाजपा सांसद और एससी/एसटी आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामशंकर कठेरिया की भतीजी और दत्तक पुत्री उमा कठेरिया को एक शख्स ने जिंदा जलाने की कोशिश की है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने डॉ. रामशंकर कठेरिया के परिजनों को बचा लिया। इस हादसे में आठ माह का बच्चा पार्थ गंभीर रूप से जल गया और शेष चार लोगों को भी चोट आई हैं। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।<br /><br />घटना आगरा के सिकन्दरा थाना क्षेत्र की है। यहां आवास विकास सेक्टर 11 में बुधवार की देर रात भाजपा सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया के भतीजी के परिवार को संजय शर्मा उर्फ कालू ने जिंदा जलाने की कोशिश की है। घर में आग लगती देखकर लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने डॉ. रामशंकर कठेरिया के परिजनों को बचा लिया। इस हादसे में आठ माह का बच्चा पार्थ गंभीर रूप से जल गया और शेष चार लोगों को भी चोट आई हैं। इस हादसे में पूरा घर जलकर राख हो गया।

Buy Now on CodeCanyon