Villagers beat a young man by pillar tied in Bareilly<br /><br />बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक को प्यार करने की तालिबानी सजा मिली है। यहां गांव वालों ने प्रेमी को लाठी डंडों से जमकर पीटा है। युवक को गंभीर हालता में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एससी/एसटी युवक की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में गांव वालें युवक को एक खंबे से बांधकर उसकी पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे है।<br /><br />जानकारी के अनुसार, घटना बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र की है। वायरल वीडियो में गांव वाले प्रेमी को एक खंबे से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर रहे है। युवक ग्रामीणों से रहम की भीख मांगता है लेकिन किसी को भी उस पर दया नहीं आती। इसी बीच किसी ने 100 नंबर पर फोन करके पुलिस को मामले की सूचना दे दी। जिसके बाद समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई जिस वजह से युवक की जान बच सकी। पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।