roadways strike different ways to protest against rajasthan govt<br /><br />अजमेर। राजस्थान में रोडवेज कर्मियों की हड़ताल पिछले 13 दिन से लगातार चल रही है। अपनी मांगों को लेकर रोडवेज कर्मी रोजाना नए-नए अंदाज में राजस्थान की भाजपा सरकार का विरोध कर रहे है। शनिवार को रोडवेज कर्मियों ने मुंडन करया और मुख्यमंत्री वसुधरा राजे व परिवहन मंत्री युनूस खान की तेरहवीं की रस्म अदा की। रोडवेज कर्मियों ने मांग नहीं माने जाने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।<br /><br />राजस्थान सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में रोडवेज कर्मी काम का बहिष्कार किए हुए हैं। ऐसे में पिछले 13 दिन से रोडवेज की बसों का चक्का जाम है। बसों के पहिए रुकने से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा रहा है।