लखनऊ में विवेक तिवारी शूटआउट मामले में बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को यूपी सरकार पर हमला बोला। मीडिया से बात करते हुए मायावती ने कहा कि अगर मैं मुख्यमंत्री होती तो फिर तेजी से एक्शन लेती। मायावती ने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।<br /><br />बसपा अध्यक्ष ने कहा, 'अगर मैं मुख्यमंत्री होती तो सबसे पहले इस घटना में शामिल सिपाही के खिलाफ एक्शन लेती और फिर इसके बाद पीडि़त के परिवार से मिलती। ऐसा बिल्कुल नहीं करती, जैसा मुख्यमंत्री ने किया है।' <br /><br />https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-bsp-chief-mayawati-targets-up-government-over-vivek-tiwari-shootout-case-2200286.html