Mahatma Gandhi favourite bhajan Vaishnava jan toh, 124 nations contributed to this version.<br /><br />नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पसंदीदा भजन ''वैष्णव जन...'' की गूंज देश ही नहीं अब दुनियाभर में सुनने की मिलेगी। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर केंद्र सरकार ने उनके प्रिय भजन का खास वीडियो जारी किया है। इसमें 124 देशों के गायकों, कलाकारों और म्यूजिक ग्रुप्स ने हिस्सा लिया है। उन्होंने अपने ही अंदाज में बापू को अनोखी श्रद्धांजलि दी है। विदेश मंत्रालय की ओर से तैयार इस वीडियो में चुनिंदा कलाकारों ने योगदान दिया है। विदेश मंत्रालय ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है।<br /><br />महात्मा गांधी के प्रिय भजन के इस अंतरराष्ट्रीय संस्करण की लॉन्चिंग खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। राष्ट्रपति भवन में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन के समापन समारोह के दौरान पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस की मौजूदगी ने इस खास वीडियो को जारी किया है।<br /><br />पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि मेरे मन में ये विचार आया कि दुनिया के 150 देशों के गायक महात्मा गांधी का प्रिय भजन 'वैष्णव जन...' अपने अंदाज में गाएं, जिसके बाद सुषमा स्वराज की टीम ने इसे प्राथमिकता दी। महात्मा गांधी के प्रिय भजन के इस नए वीडियो में अलग-अलग देशों के मशहूर गायकों ने अपने देश के बैकग्राउंड के साथ इसे गाया है।
