Surprise Me!

यूपी: हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने दी दारोगा को गोली मारने की धमकी, ऑडियो हुआ वायरल

2018-10-04 1 Dailymotion

Badmash threatens to kill sub inspector, audio Viral<br /><br />बरेली। उत्तर प्रदेश में पुलिस का इकबाल खत्म होता जा रहा है। यही वजह है की अब हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने फोन पर दारोगा को गोली मारने की धमकी दी है। हिस्ट्रीशीटर ने कहा कि उसके खिलाफ अगर कोई कार्रवाई की तो वो उसको गोली मार देगा। इतना ही नहीं उसने दारोगा के परिवार को भी देख लेने की धमकी दी है, जिसके बाद से दारोगा और उसका परिवार दहशत में है। बता दें कि धमकी का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब कार्रवाई की बात कर रही है। <br /><br />जानकारी के अनुसार, बरेली के क्योलड़िया थाने में तैनात दारोगा अजीत कुमार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। दारोगा को धमकी देने वाला हिस्ट्रीशीटर बदमाश उमेश है। बता दें कि दारोगा अजीत कुमार के पास हिस्ट्रीशीटर बदमाश उमेश की जांच आई थी। अजीत कुमार के पास जांच आने की जानकरी मिलते ही बदमाश उमेश ने उन्होंने फोन किया और जमकर धमकाया। हिस्ट्रीशीटर बदमाश के धमकाने का ऑडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Buy Now on CodeCanyon