Surprise Me!

यूपी: मुर्दे का बीमा करा इस शख्स ने कमाए करोड़ों, अबतक कर चुका है करोड़ों की कमाई

2018-10-04 1 Dailymotion

man insured insurance of a dead body in bareilly<br /><br />बरेली। यूपी के बरेली में पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। पुलिस ने ऐसे दो लोगों को गिरफ्तार किया है जो मुर्दों का बीमा कराके करोड़ों की बीमा की रकम हड़प लिया करते थे। दरअसल ये शख्स बीमा कंपनी के एजेंट से मिलकर मुर्दों का बीमा कराकर बीमा कंपनियों को करोडों का चुना लगा डालते थे। पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों युवक बड़े ही शातिर है। दोनों ने अब तक एक दर्जन बीमा कंपनियों को करोडों रुपए का चुना लगा चुके हैं। इन सब में कंपनी के अदर के लोग भी मिलकर काम करते थे।<br /><br />एक जानकारी के मुताबिक वर्ष 2015 से शाकिब ने जल्द अमीर बनने के लिए मुर्दों का बीमा कराकर करोड़पति बनने का सपना सजोया और उसे लगातार कामयाबी मिलती गई। तीन सालों में ही शाकिब एक बड़ा व्यापारी बन गया। मुर्दों के क्लेम से मिले पैसे से शाकिब ने सेटेलाइट बस स्टंड के पास एक होटल खोला इसके आलावा स्टील का बड़ा शो रूम भी खोल लिया। रिलायंस निप्पोन लाईफ इंश्योरेंस कंपनी के एक्जीक्यूटिव टेरीटरी मैनेजर अमित सक्सेना ने 23 जुलाई 2018 को कोतवाली में मृतक शोएब की मां शहनाज के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।

Buy Now on CodeCanyon