After the death of the patient, family, family members sabotage in hospital<br /><br />लखनऊ। राजधानी लखनऊ वजीरगंज ताना इलाके में स्थित केक हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अस्पताल की लपारवाही के चलते एक मरीज की मौत हो घई जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों से मारपीट के साथ ही तोड़फोड़ की। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से परिजनों को शांत कराया।
