Surprise Me!

VIDEO: स्नैचर्स छीन रहे थे महिला की चेन, 'कालू-गोलू' की जोड़ी ने पकड़ लिए बदमाश

2018-10-08 1 Dailymotion

dogs kalu and golu caught snatchers in Delhi <br /><br />नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के रोहणी के सेक्टर सात इलाके में दो कुत्तों की जोड़ी स्नैचर्स पर भारी पड़ गई। बदमाश महिला से चेन झपटने की कोशिश कर भाग रहे दो झपटमारों को इन कुत्तों ने दोनों बदमाशों का पीछा कर घेर लिया। इसी बीच लोग पहुंच गए और एक आरोपी को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई। ये वारदात 3 अक्टूबर की बताई जा रही है।

Buy Now on CodeCanyon