before loksabha election 2018 bjp announces to open trauma centre in amethi<br /><br />अमेठी। बीजेपी इस बार के लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट को गवाना नहीं चाहती। इसके लिए एक के बाद एक कार्ड वो खेलती दिखाई दे रही है। योगी सरकार के मंत्री सुरेश पासी का कहना है की जल्द ही अमेठी के जगदीशपुर में ट्रामा सेंटर का निर्माण शुरू हो जाएगा।<br /><br />स्मृति ईरानी ने किया पहल<br />गौरतलब हो कि केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अमेठी जनपद में ट्रामा सेंटर बनाए जाने की बात की थी।