Surprise Me!

#MeeToo कैंपेन में और कितने YOU? यानी कितने लोग फंस सकते हैं

2018-10-11 0 Dailymotion

इंडिया न्यूज़ पर वक्त है आज की पहली बहस का. हर रोज इसी वक्त पर एक बड़ी खबर पर चर्चा के लिए हमारे साथ होता है खास पैनल. आज बहस उस विषय पर जो इन दिनों चर्चा में है. जी हां बात Me TOO की. नाना पाटेकर से लेकर आलोकनाथ तक संगीन आरोपों के घेरे में है. सिंगर से लेकर फिल्म निर्देशक पर आरोप लग रहे हैं और आरोप लगाने वाले उन्हीं के तबके से हैं. अब सवाल यही हैं कि #MeeToo कैंपेन में और कितने YOU यानी लोग फंस सकते हैं. कुछ लोग इस पर आपत्ति जता रहे हैं सालों तक लोग चुप क्यों रहे. आज बहस इस पर भी होगी कि देर से ही सही आवाज उठाना गलत कैसे हैं.

Buy Now on CodeCanyon