Surprise Me!

जौनपुर में टला बड़ा हादसा, किसान एक्सप्रेस बेपटरी होने से बची

2018-10-11 432 Dailymotion

major accident avoided in jaunpur, Kisan Express stopped was about to cross the damage track<br /><br />लखनऊ। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुए न्यू फरक्का एक्सप्रेस के दुर्घनाग्रस्त होने के बाद भी रेलवे प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया है। गुरूवार को जौनपुर में प्लेटफार्म नंबर एक की रेलवे पटरी टूटी मिलने के बाद हडकंप मच गया। बता दें कि प्लेटफार्म नंबर एक पर किसान एक्सप्रेस आने वाली थी, तभी आरपीएफ के जवान श्यामसुंदर की नजर ट्रैक पर पड़ी। पटरी टूटने की जानकरी आरपीएफ जवान ने स्टेशन मास्टर को दी, जिसके बाद किसान एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर दो पर लाया गया। <br />

Buy Now on CodeCanyon