muslim woman changed her religion into hindu <br /><br />मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक मुस्लिम युवती द्वारा धर्म परिवर्तन कर हिन्दू धर्म अपनाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। धर्म परिवर्तन के साथ ही युवती ने अपने ही परिवारीजनों से जान से खतरा होने पर सुरक्षा की गुहार एसएसपी मथुरा से लगाई है। गुरुवार को वकीलों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची युवती ने बताया उसका लगाव शुरू से ही हिंदू धर्म और बांके बिहारी ज़ी में रहा। भले ही उसका नाम अरसी खान हो लेकिन वह शुरू से ही अपने आप को आरुषि मानती चली आ रही थी।