अमेरिका में भारतीयों के साथ भेदभाव करने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। ताजा मामला वडोदरा के एक वैज्ञानिक का सामने आया है। वडोदरा के एक वैज्ञानिक करण जानी को अमेरिका के गरबा वेन्यू से सिर्फ इसलिए बाहर निकाल दिया क्योंकि उनका सरनेम नाम हिंदूओं जैसा नहीं था। करण ने अपने फेसबुक और ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर पूरा मामला बताया है। घटना के बाद करण ने ट्वीट किया, अटलांटा स्थित गरबा वेन्यू से मुझे और मेरे तीन दोस्तों को महज इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि मेरा सरनेम 'हिंदुओं जैसे' नहीं था। <br />https://www.livehindustan.com/national/story-indian-scientist-booted-from-us-garba-event-because-his-surname-was-not-look-like-hindu-2223216.html