राजधानी के पांच सितारा होटल हयात (Hyatt Regency) में जमकर गुंडागर्दी करने का आरोपी बसपा के पूर्व सांसद राकेश पांडे का बेटे आशीष पांडे (Ashish Pandey) गुरुवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में सरेंडर किया। आशीष पांडे के सरेंडर के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी आशीष पांडे को चार दिन की रिमांड पर लेने की कोर्ट से मांग की। सरकार वकील ने कहा कि हमें आरोपी की रिमांड की जरूरत है क्योंकि हमें उसे लेकर लखनऊ जाना है ताकि उसको रिकवर किया जा सके। इस मामले में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने आशीष को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।<br /><br /> <br /><br />https://www.livehindustan.com/ncr/new-delhi/story-ashish-pandey-surrender-in-delhi-patiala-house-court-for-brandishing-gun-outside-hyatt-regency-2227654.html