Surprise Me!

VIDEO: गया में एनआरआई दम्पत्ति का पुलिसकर्मियों ने छीना फोन, की गाली-गलौज

2018-10-18 3 Dailymotion

bihar police harressed the NRI married couple watch video<br /><br />गया। गया जिले के बोधगया प्रखंड के बकरौर गाँव मे स्थित प्रेमा मेटा चैरिटेबल ट्रस्ट के संथापक, एनआरआई दम्पति अनूप कुमार और उनकी जैपनीज पत्नी यूको के साथ पुलिस द्वारा बेवजह प्रताड़ित करने और मोबाइल छीनकर गाली गलौज करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद पीड़ित विदेशी दम्पति ने डीएसपी से लेकर एसएसपी और डीएम तक सुरक्षा की गुहार लगाई है और दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की है। एसएसपी के छुट्टी में होने की वजह से इस मामले में अभी तक पुलिस के उच्चाधिकारियों की कार्रवाई नहीं हो पाई है।<br />

Buy Now on CodeCanyon