rss workers did a rally and muslim peoples throw flowers in ajmer<br /><br />अजेमर। विजयादशमी पर्व पर अजमेर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पथ संचलन निकाला गया। यह विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा। पथ संचलन का ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर शानदार इस्तकबाल करके मुस्लिम समुदाय की ओर से कौमी एकता की मिसाल पेश की गई। संघ की ओर से शस्त्र पूजन भी किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ की ओर से विजयादशमी पर्व हर्षोल्लास से मोईनिया स्कूल में मनाया गया। यहां शस्त्रों की पूजा अर्चना की गई।