Surprise Me!

Amritsar train accident: अमृतसर रेल हादसे पर सियासत शुरू

2018-10-21 1 Dailymotion

अमृतसर रेल हादसे पर जो ये देश देख रहा है वैसा आज तक नहीं देखा । न वैसी तस्वीर देखी । न ऐसा हादसा देखा। कोई अपनी बेटी को खोज रहा है । कोई अपने पापा को, कोई अपने पति को । एक दो नहीं कई परिवारों की खुशियों का सेकंड में दहन हो गया । अगले आधे घंटे में हम आपको दिखा रहे हैं दर्द की वो 10 कहानियां. जिसे देखकर, सुनकर आपकी आंखों में आंसू छलक आएंगे । सबसे पहले आपको दिखाते है। अमृतसर में सामूहिक अंतिम संस्कार के वक्त लोगों को दर्द छलक पड़ा. अपनों को खोने का गम बार बार लोगों के चेहरे पर आ जा रहा था । पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर भी मौके पर पहुंचे. जिन्हें लोगों ने अपना दर्द सुनाया लोग अपनों के बारे में उनसे पूछते रहे. सुखबीर भी चुपचाप लोगों के सवाल सुनते रहे.

Buy Now on CodeCanyon