Surprise Me!

दहेज मांगना और बारात वापस ले जाना पड़ा महंगा, लड़की पक्ष ने मुड़वाएं दूल्हे पक्ष के लोगों का सर

2018-10-22 882 Dailymotion

dowery case happens in lucknow situation gone wrong when bridgroom demand dowery<br /><br />लखनऊ। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री और डीजीपी ये कह रहे हैं महिलाओं का सम्मान करो, महिला सुरक्षा पर ध्यान दो। पर शायद लखनऊ में ये सब बातें सिर्फ हवा हवाई हो के रह गई है। कुछ ऐसा ही सनसनीखेज मामला लखनऊ के खुर्रम नगर में सामने आया है। जहां दहेज में अपाचे मोटरसाइकिल और सोने की चैन न मिलने पर दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया। जिसके बाद बात इस हद तक बिगड़ गई कि इस मामले को संभालने के लिए पुलिस तक को पहुंचना पड़ा। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेजाकर कार्रवाई में जुट गई है।

Buy Now on CodeCanyon