Surprise Me!

मध्य प्रदेश: महिला टीचर ने केजी-1 के छात्र को बेरहमी से पीटा, मुंह में घुसाया स्लेट, वीडियो वायरल

2018-10-25 771 Dailymotion

a female teacher beaten a kid in class very cruely in indore<br /><br />इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में हायर सेकेंडरी स्कूल की टीचर द्वारा केजी 1 में पढ़ रहे बच्चे को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। मामला बियाबानी स्थित श्री कल्याण मातेश्वरी दिगंबर जैन स्कूल का है। इस घटना से कल्याण समिति के सदस्यों के भी रोंगटे खड़े हो गए हैं। टीचर ने बच्चे की न सिर्फ पिटाई की बल्कि बच्चे के मुंह में स्लेट भी घुसाने की कोशिश की। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कल्याण समिति ने छत्रीपुरा थाना प्रभारी को महिला टीचर के खिलाफ केस दर्ज करने का आवेदन दिया है।

Buy Now on CodeCanyon