mbbs student was shot by a looted in etawah<br /><br />इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में एमबीबीएस छात्र को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौका-ए-वारदात से फरार हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल छात्र को इलाज के लिए सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से गुस्साएं छात्रों ने अस्पताल की इमरजेंसी सेवाएं बंद कर हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।<br /><br />जानकारी के अनुसार, जौनपुर का रहने वाला विपिन यादव सैफई मेडिकल कालेज में 2013 बैच का एमबीबीएस का छात्र है। वह सैफई मेडिकल कॉलेज के ही हास्टल में रहता है। बुधवार शाम आठ बजे विपिन अपनी बैच मेट पूजा यादव के साथ करहल जा रहा था। पूजा यादव की मानें तो विपिन ने रास्ते के पंप से पेट्रोल डलवाया।