Surprise Me!

यूपी: घूस लेते हुए लेखपाल को एंटी करप्शन के अधिकारियों ने रंगे हाथों पकड़ा, देखें वीडियो

2018-10-26 1 Dailymotion

acb team caught red ahanded to take money block officer hardoi<br /><br />हरदोई। हरदोई के तहसील संडीला में तैनात लेखपाल विनीत कुमार को एंटी करप्शन टीम ने 5 हजार रुपए की घूस लेते कछौना चौराहे से गिरफ्तार किया है। लेखपाल बघौली थाना इलाके के महरी में तैनात है और यहीं के निवासी से पट्टे की जमीन पर नाप व कब्जा दिलाने के लिए रुपऐ मांग रहा था। टीम ने लेखपाल को गिरफ्तार कर कछौना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है और पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

Buy Now on CodeCanyon