Surprise Me!

Karwa Chouth Special: आज है सुहागिनों का पर्व करवा चौथ

2018-10-27 0 Dailymotion

आज सुहागिनों का पर्व करवा चौथ है। आज दिन भर व्रत रखने के बाद महिलाएं रात में चांद निकलने के बाद जल का अर्घ्य देंगी और तब जाकर करवा चौथ का व्रत संपन्न होगा। इस मौके पर महिलाओं में संजने-संवरने का गजब का क्रेज दिख रहा है। दिल्ली-एनसीआर से लेकर पूरे देश भर में करवा चौथ को लेकर मेहंदी की रौनक बिखरी हुई है। मेहंदी आर्टिस्ट की ऐसी डिमांड है कि कई जगहों पर घंटों-घंटे लाइन में लगकर महिलाओं को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है।

Buy Now on CodeCanyon