delevery of a pregnanat lady on road after getting out from hospital by nurse in agra<br /><br />आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के पिनाहट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक गर्भवती महिला के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। आरोप है कि लेबर पेन से पीड़िता महिला और परिजनों के साथ अस्पताल की नर्स ने हाथापाई की और वहां से भगा दिया। सरकारी अस्पताल से बाहर निकलने के बाद बीच सड़क पर प्रसूता ने बच्चे को जन्म दे दिया। बच्चे के जन्म के बाद अस्पताल का स्टाफ महिला को इलाज करने के लिए अस्पताल में ले गया। <br /><br />जानकारी के अनुसार, पिनाहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार बीती रात क्षेत्र के सेरब गांव निवासी प्रसूता सुमन पत्नी छविराम को प्रसव पीड़ा हुई। प्रसव पीड़ा होने पर उसका पति छविराम और उसके परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।