Surprise Me!

सपेरे के हाथ से सांप छीन कर भाग गया बंदर, CCTV में कैद हुई घटना

2018-10-29 77 Dailymotion

Monkey snatched from Snake in Mathura temple<br /><br />मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन में स्थानीय लोगों से लेकर श्रद्धालू बेहद बंदरों के आतंक से काफी परेशना है। बंदर श्रद्धालुओं का सामान लेकर भाग जाते हैं तो कभी उनके चश्मे। लेकिन रविवार को बंदरों के आतंक का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिस देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। <br /><br />बांके बिहारी मंदिर के गेट नंबर 4 पर बैठे एक सपेरे के हाथ से बंदर सांप छीनकर भाग गया। जी हां शायद ये बात आपको सुनने में थोड़ी अटपटी लगे मगर यह सत्य है। बता दे कि यह पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बता दें कि यह वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है। <br />

Buy Now on CodeCanyon