Conflicts in two groups in Agra<br /><br />आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवक को नाले से बाहर निकालना लोगों को भारी पड़ गया। युवक को नाले से बाहर निकालने पर जमकर बवाल हुआ और दोनों पक्षों में जमकर पथराव भी हुआ। घटना की सूचना मिलने पर आला अधिकारियों सहित कई थानों का पुलिस मौके पर पहुंच गई।<br /><br />जानकारी के अनुसार, मामला आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र के कच्ची सराय का है। सोमवार की देर शाम कच्ची सराय निवासी सलीम नशे का आदी है। सोमवार देर रात जब सलीम बाइक से अपने घर के लिए जा रहा था तो उसी दौरान घर के सामने बने नाले में बाइक सहित गिर गया।