to overcome personal problems of couple baba looted money and jewellery in etawah<br /><br />इटावा। यूपी के इटावा में एक मामला सामने आया है, जहां एक तांत्रिक बाबा ने एक स्कूल दम्पत्ति से उनकी समस्या का समाधान करने के नाम पर 8 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवर ठग लिए और फरार हो गया। अब पीड़ित स्कूल दम्पत्ति न्याय के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं।