a mother kill her own daughter for his illegal relations hardoi<br /><br />हरदोई। यूपी के हरदोई में उस वक्त सनसनी फैल गई जब सांडी इलाके में घर के अंदर किशोरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस बात खुलासा पुलिस ने जैसे ही किया लोगों के बीच कोहराम मच गया। पुलिस ने किशोरी की हत्या में उसकी मां, भाई और मां के प्रेमी को खून से सने कपड़ों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। किशोरी की हत्या उसकी मां ने अपने बेटे व प्रेमी के साथ मिलकर इसलिए कर दी क्योंकि बेटी उसके अनैतिक कार्य की खुलेआम चर्चा करती थी।