Surprise Me!

रिटायरमेंट के नाम पर चिकित्सालय में चल रही थी दारू पार्टी, मीडियाकर्मियों को देख रह गए सब दंग

2018-11-01 335 Dailymotion

doctor did alcohol party in hospital of ajmer<br /><br />अजमेर। राजस्थान के अजमेर स्थित चिकित्सालय में डॉक्टरों की लापरवाही का नया मामला सामने आया है। नया बाजार स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में बुधवार रात डॉक्टर व स्टाफ जाम छलका रहे थे। इसकी जानकारी मिलते ही मीडियाकर्मी वहां पहुंच गए। इससे शराबी स्टॉफ के रंग में भंग पड़ गया और सभी तितर-बितर हो गए। स्टाफ को बचाने में अब अधिकारी भी लगे हुए हैं।

Buy Now on CodeCanyon