farrukhabad's SP santosh mishra magnanimity on-duty<br /><br />फर्रुखाबाद। यूपी में फर्रुखाबाद के एसपी सन्तोष मिश्रा ने स्कूली बच्चों को खुद के स्क्वायड की गाड़ी से घर पहुंचाकर पुलिस की दरियादिली का उदाहरण दिया। एसपी ने न सिर्फ बच्चों की ले जा रही टैक्सी के ड्राइवर को बच्चों की सुरक्षा को लेकर हिदायत दी, बल्कि उसे सीज भी करा दिया।<br /><br />संवादसूत्रों के अनुसार, शहर में एसपी सन्तोष मिश्रा जिस समय अपने ऑफिस जा रहे थे, तभी उनको पुलिस लाइन के अंदर बच्चों से भरी हुई टैक्सी दिखाई दी। जिसको उन्होंने रुकवाया तो हैरान रह गए। टैक्सी में बच्चों को ठूंसकर भरा गया था। उन्होंने फौरन ही बच्चों को वाहर निकलवाया। टैक्सी चालक से पूछा कि इतने सारे बच्चों को टैक्सी में बैठाकर ले जाते हो, यदि कोई हादसा हो जाए तो किसकी जिम्मेदारी होगी? इस पर ड्राईवर कुछ नहीं बोल सका। एसपी ने उसे बच्चों को हिफाजत के साथ स्कूल लाने—लेजाने की हिदायत दी। इसके बाद उन्होंने टैक्सी को सीज करने के आदेश दिए।<br /><br />खुद के स्क्वाड की गाड़ी से बच्चों को घर छोड़ा<br />एसपी ने फिर उन सभी स्कूली बच्चों को अपने स्क्वाड की गाड़ी से घर भिजवाया। सिपाही बताते हैं कि इससे पहले भी वे बच्चों की सुरक्षा को लेकर कई बार अपने निचले कर्मचारियों को आदेश दे चुके हैं कि अपने अपने क्षेत्र में स्कूली बच्चों को ले जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग करें। परमिट से अधिक बच्चे बैठाने पर उस वाहन मालिक के खिलाफ कार्यवाही करें।जिससे स्कूल वाहनों के साथ हो रही घटनाओं पर ब्रेक लगाई जा सके। उसी के चलते उन्होंने आज उन बच्चों की सुरक्षा के लिए ऐसा कदम उठाया। सभी बच्चे जे. एस. एम पब्लिक के पढ़ने वाले थे। <br /><br />एसपी ने कोतवाल फतेहगढ़ को आदेश दिया कि स्कूल मालिक को तत्काल तलब करो। उसको वॉर्निंग दो ताकि वह अपने स्कूल में ऐसे वाहनों को न लगाएं, जो अधिक बच्चों को बैठाकर ले जाने का काम करते हैं। बच्चो की सुरक्षा हर किसी की जिम्मेदारी है।<br />
