अब बात मध्यप्रदेश के मुरैना की..जहां चुनाव से पहले पुलिस को एक गाड़ी से 1 करोड़ रूपये मिले हैं......दरअसल आगरा मुंबई हाईवे पर गाड़ियों की चेकिंग चल रही थी...इसी दौरान एक गाड़ी को जब पुलिसकर्मियों ने रोककर उसे चेक किया तो उसमें दो बक्शे मिले...जिसमें से एक बक्शे में नोटों के बंडल रखे थे...