Surprise Me!

ये है यूपी का बारूद वाला गांव, सिगरेट-बीड़ी पीने पर भी है मना

2018-11-02 12 Dailymotion

know the mini patakha factory in agra<br /><br />आगरा। यूपी के आगरा में एक ऐसा गांव है जहां के लोग अपने परिवार के जीवन यापन के लिए बारूद की खेती करते हैं। यहां छोटे-छोटे बच्चे भी बारूद से बम बनाने में एक्सपर्ट होते हैं। हालांकि प्रशाशन ने इस दीपावली इस काम पर रोक लगा दी है पर फिर भी परिवार के भरन पोषण के लिए आज भी यह काम हो रहा है। इस गांव में बड़े पैमाने पर बारूद का काम हो रहा है, इसलिए यहां बीड़ी-सिगरेट पीना तक मना है।

Buy Now on CodeCanyon