Nanhe Lal Gave Half Yearly Exam Of 8th Class At The Age Of 68 In Amethi<br /><br />पढ़ते-लिखते तो सभी हैं, लेकिन जिस उम्र में एक शख्स ने छोटे-छोटे बच्चों के साथ अपनी पढ़ाई शुरू की है, वह हर किसी के लिए एक मिसाल है। यूपी में 68 साल के नन्हेलाल इस बार नाती के उम्र के बच्चों के साथ 8वीं कक्षा की परीक्षा दे रहे हैं।उन्होंने अपनी पढ़ाई की जिद से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर कीं। नन्हेलाल यूपी में अमेठी के रहने वाले हैं। फिलवक्त अमेठी के मुसफिरखाना तहसील अंतर्गत दादरा गांव के प्राइमरी स्कूल जाते हैं।