BJP leader KK Srivastava wants revolt about party, know here whats he says<br /><br />मध्य प्रदेश में सत्तासीन दल भाजपा के निवर्तमान विधायक केके श्रीवास्तव ने पार्टी में ही कुछ नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने अपना टिकट किसी अन्य नेता को दिए जाने पर उच्चाधिकारियों पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने यहां तक कह दिए कि टिकट बेचे जा रहे हैं। सौदा हुआ है करोड़ों का। उन्होंने ये भी कि कहा कि वे बीजेपी को किसी की व्यक्ति विशेष की नहीं बनने देंगे।<br /><br /><br /><br />