medicines can be made from tobacco in kanpur<br /><br />कानपुर। यूपी के कानपुर में चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी(सीएसए) ने हुक्का तम्बाकू की एक नई प्रजाति ईजाद की है। जिससे अब तम्बाकू से दवाएं बनेगी। जी हां, एआरआर-27 'रवि' नाम की इस तंबाकू में शोध में पाया गया कि निकोटिन की मात्रा ज्यादा होने से इसका इस्तेमाल एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल दवाएं बनाने में किया जाएगा। साथ ही औषधीय गुणों के साथ यह फसलों में लगने वाले कीड़ों से भी बचाएगा।
