female teacher blame on schools management for hijab in lucknow<br /><br />लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित सुपर मांटेसरी स्कूल में एक टीचर ने प्रबंधन पर शोषण का आरोप लगाया है। साथ ही उसने आरोप लगाया है कि उसे स्कूल से जबरदस्ती निकाला गया है। उसे जबरन उसके पद से हटाया गया है। टीचर ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैनेजमेंट उसके हिजाब पहनने पर रोक टोक लगाता है। हिजाब पहनने की वजह से ही उससे इस्तीफा मांगा गया है। हालांकि स्कूल की तरफ से इन आरोपों को बेबुनियाद बताया गया है।