Surprise Me!

VIDEO: पुलिस के सामने ही किन्नर ने जमकर काटा हंगामा, बुजुर्ग पिटता रहा लेकिन नहीं बचाया

2018-11-14 1 Dailymotion

transgender brutally beaten old man in kanpur<br /><br />कानपुर। कानपुर में यूपी पुलिस के सिपाही उसवक्त सुत्त खड़े रहे, जब एक किन्नर वहां हंगामा करता रहा। किन्नर न सिर्फ बुजुर्ग की पिटाई की, बल्कि ड्रामे भी करता रहा। <br /><br />संवादसूत्रों के मुताबिक, मामला किदवई नगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक किन्नर का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। खाकी वाले अपने हाथ बांधे खड़े रहे और बुजुर्ग एक किन्नर के हाथों पिटता रहा। किन्नर ने बवाल तब शुरू किया जब बुजुर्ग रिक्शा चालक ने मेहताने के हिसाब से किराया मांगा। आग बबूला हुए किन्नर ने उसकी जमकर पिटाई की। पुलिस वाले मौके पर पहुंच गए, लेकिन देखते ही किन्नर का गुस्सा और बढ़ गया। उसने चप्पलों और लात घुसों से बुजुर्ग की पिटाई कर डाली।<br />

Buy Now on CodeCanyon