rti report schoking facts on worship of allah in agra<br /><br />आगरा। ताजमहल पर नमाज को लेकर लगातार विवाद हो रहा है। पुरातत्व विभाग रोज की नमाज पर प्रतिबंध लगा रहा है और मुस्लिम समाज जबरन नमाज पढ़ रहा है। इन सब के बीच एक आरटीआई का के खुलासे ने विवाद को और गर्मा दिया है। इसके अनुसार ताजमहल पर नमाज के लिए आज तक कोई अनुमति ही नहीं ली गई है। ताजमहल पर आज तक जो भी नमाज पढ़ी गई हैं वो सब बिना अनुमति के पढ़ी गई हैं। वहीं आरटीआई डालने वाले एक्टिविस्ट और इतिहासकार का कहना है कि ताजमहल पर बिना अनुमति नमाज पढ़ना गैरकानूनी है और इस पर रोक लगनी चाहिए।