मुंबई में आज से पानी की किल्लत शुरू होने वाली है। पूरी मुंबई में आज से दस फीसदी पानी की कटौती होगी।ये घोषणा बीएमसी ने की है। बीएमसी ने इस साल पानी का नया कनेक्शन नहीं देने का भी फैसला किया है। दरअसल, मुंबई की झीलों में पानी का भंडार कम हुआ है। पिछले साल के मुकाबले करीब दस फीसदी कम पानी का भंडारण हुआ है जिसकी वजह से बीएमसी ने पानी सप्लाई में कटौती करने का फैसला किया है। तो जरा संभलकर इस्तेमाल करिए पानी वरना आपको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.