some rich people of lucknow fight on road with guns<br /><br />लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ देर रात नशे में धुत दो युवकों ने सड़क पर जमकर मारपीट की। बताया जा रहा है दोनों युवक रईस घराने से ताल्लुक रखते हैं। दोनों का किसी बात पर झगड़ा हो गया था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। दोनों ने मारपीट के बाद गाड़ियां भी तोड़ना शुरू कर दी। इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही दोनों युवक वहां से फरार हो गए। मामला हजरतगंज थाना क्षेत्र के दैनिक जागरण चौराहे का है जहां देर रात यह घटना घटी।