<br />आज की स्पेशल वोट यात्रा में आपका स्वागत है। देश की पहली रामायण एक्सप्रेस अपने सफर पर अयोध्या पहुंच चुकी है...जहां-जहां श्रीराम गये थे वहां-वहां ये ट्रेन जाएगी... चुनावी मौसम में शुरू हुई श्रीराम की इस ट्रेन के कई सियासी मायने हैं... इसलिये हमने ट्रेन में राम भक्तों के साथ सफर किया और उनका सियासी मूड जानने की कोशिश की... तो आइये शुरू करते हैं श्रीराम की रेल से आज की स्पेशल वोट यात्रा<br />