controversial statement of arun jaitley on rahul gandhi in jabalpur<br /><br />जबलपुर। कुछ दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चोर कहने के बाद अब वित्त मंत्री अरूण जेटली ने राहुल के लिए बड़ी बात कह डाली। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान जेटली ने राहुल पर तल्ख टिप्पणियां करते हुए उन्हें क्लास का नालायक बच्चा कह डाला। राफेल मुद्दे पर उन्होंने कहा कि खाली विमान की कीमत और तमाम संसाधनों से सुसज्जित विमान की कीमत में अंतर होता है। वहीं राफेल में भी हो रहा है, लेकिन कुछ लोग झूठ फैला रहे हैं। ऐसे लोग क्लास के उस नालायक बच्चे की तरह हैं जो 2 और 2 के जोड़ को पांच बताता है और जब मां कहती है कि ऐसे में तू हार जाएगा तो वह कहता है कि मैं हारूंगा तब जब मैं मान लूंगा कि दो और दो चार होते हैं पांच नहीं।