Surprise Me!

VIDEO: साड़ी बंटने पर भिड़े भाजपाई-कांग्रेसी, थाने के बाहर ही चलीं गोलियां और बम; अफरा-तफरी

2018-11-19 190 Dailymotion

controversy between Congress-BJP workers in jabalpur, madhya pradesh<br /><br />जबलपुर। मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले जबलपुर के बेलबाग थाना इलाके में भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच गोलियां चल गईं। दोनों पक्षों में ये खून-खराबा इस कदर हुआ कि बम भी निकल गए। कई के सिर में चोटें आईं। गोली लगने से एक भाजपाई गंभीर घायल हो गया। पुलिस के पहुंचने पर घायल को में भर्ती कराया गया। वहीं, भगदड़ के बीच पहुंचे सिपाहियों के हाथ-पांव फूल गए। जिसके बाद पहुंचे आलाधिकारियों ने इलाके को छावनी में तब्दील कराया।

Buy Now on CodeCanyon