Surprise Me!

देखिएं जल्लाद टीचर का मासूम पर थर्ड-डिग्री टॉर्चर, देखकर सिहर ना उठे तो कहना

2018-11-21 5 Dailymotion

दिल दहला देने वाली ख़बर यूपी के अलीगढ़ है। यहां एक प्राइवेट ट्यूटर की वो क्ररता भरी वीडियो सामने आई है... जिसे देखकर हर कोई सिहर उठे... जी हां... वीडियो में ट्यूटर एक मासूम बच्चे को बाल पकड़कर बुरी तरह से पीटता हुआ नज़र आ रहा है.... हद तो तब हो रही है.... जब ट्यूटर मासूम बच्चे की अंगूली को अपने दांतों से काटकर उसे दर्द पहुंचा रहा है.... इस पूरे मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब टीचर की प्रताड़ना की वजह से बच्चा अवसाद में चला गया और वो गुमशुम रहने लगा... शक होने पर बच्चे के पिता ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो 6 मिनट का दर्द को दर्द देने वाला ये वीडियो सामने आया....

Buy Now on CodeCanyon