Surprise Me!

राम माधव ने कहा- शायद पीडीपी-NC को सरकार बनाने के लिए सीमा पार से निर्देश मिला हो

2018-11-22 63 Dailymotion

ram madhav attacks mehbooba mufti, says she never claimed to form government in jammu and kashmir<br /><br />नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा भंग किए जाने पर चल रही बहस के बीच पीडीपी और नैशनल कॉन्फ्रेंस पर हमला बोला है। राम माधव ने कहा कि पीडीपी और एनसी ने पिछले महीने स्थानीय निकाय चुनाव का बहिष्कार किया क्योंकि उनको सीमा पार से निर्देश मिले थे। शायद उनको सीमा पार से ताजा निर्देश मिला था कि दोनों मिलकर राज्य में सरकार बनाएं।

Buy Now on CodeCanyon