Surprise Me!

अब इस शहर में भी बिकने लगीं आॅक्सीजन की बोतलें, प्रदूषण इतना कि सांस लेना हो रहा मुश्किल

2018-11-24 174 Dailymotion

Pure air bottles are ready for sell in mau, Uttar pradesh<br /><br />मऊ। दिल्ली एनसीआर में तो हवा जहरीली है ही, लेकिन अब यूपी के भी कई शहरों में प्रदूषण इतना ज्यादा कि लोगों को आॅक्सीजन खरीदनी पड़ सकती है। इलाहाबाद के बाद मऊ में तो आॅक्सीजन की बोतलें बिकनी भी शुरू हो गई हैं। यानी, अगर आप यहां रह रहे हैं तो शुद्ध हवा खरीदनी पड़ ही सकती है। इटली की एक कंपनी ने स्थानीय सेलर्स की मदद से अपना धंधा शुरू किया है। ये बोतलें 'आॅक्सी-99' के नाम से सामने आई हैं।

Buy Now on CodeCanyon