BJP Vinay katiyar on dharma sabha in ayodhya, statement about shivsena & ram mandir issue<br /><br />अयोध्या। विहिप और शिवसेना की अगुवाई में रामनगरी अयोध्या में होने जा रही धर्मसभा को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने कई बातें कहीं हैं। उन्होंने मीडिया से कहा कि लाखों रामभक्तों के इस जुनून में उनकी पूरी सुहानुभूति है। माना कि भगवान राम अभी तक वनवास में हैं, लेकिन ये भी याद कर लें कि जब उन्हें वनवास हुआ था तब कई अच्छे काम हुए थे। रावण समेत राक्षसों को समूल नष्ट कर दिया गया था। अब 40,000 लोग विभिन्न स्थानों पर श्रीराम के लिए ही हैं। मुक्ति हुई तो हनुमान चालीसा की गूंज सुनाईं देंगी। बकौल कटियार, इस धर्मसभा में साधु संतों को बुलाया गया, उन्हें भरोसा दिलाएंगे कि रामलला जल्द ही विराजमान होंगे। <br /><br />